बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर बताते हुए निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। वहीं, बांग्लादेश सरकार ने अल्पसंख्यकों पर सुनियोजित हमले की बात से इनकार किया है। हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से मामले ने और तूल पकड़ लिया है।