बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े श्याम दास प्रभु और चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हिंदू समुदाय ने चटगांव और अन्य इलाकों में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह का आरोप है, जबकि श्याम दास प्रभु को बिना वारंट हिरासत में लेने का दावा किया गया। इस घटना ने हिंदू समुदाय में गुस्सा और चिंता बढ़ा दी है।