बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए ‘जय बांग्ला’ को राष्ट्रीय नारे का दर्जा खत्म कर दिया। शेख मुजीबुर्रहमान का यह नारा 1971 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक था। अंतरिम सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देकर यह बदलाव किया। हाल के महीनों में शेख मुजीब की विरासत से जुड़ी प्रतीकों पर कार्रवाई तेज हो गई है।