बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है। इंग्लैंड और अमेरिका में यह मुद्दा गरमा चुका है। अब बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस 27 यूरोपीय देशों के राजनयिकों से मुलाकात करेंगे, जबकि शेख हसीना के भाषणों पर देश में रोक लगा दी गई है। इस स्थिति से यूनुस और नाहिद इस्लाम की घबराहट बढ़ गई है।