कर्नाटक पुलिस ने बेलगावी में मराठी सम्मेलन में शिवसेना (यूबीटी) के प्रतिनिधियों को प्रवेश से रोका, जिससे विवाद बढ़ गया। महाराष्ट्र के नेताओं को भी शामिल होने से रोका गया। कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र एकीकरण समिति के कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया। सीमा पर पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रतिनिधियों को हिरासत में लिया। यह विवाद बेलगावी क्षेत्र में मराठी-कन्नड़ भाषाई बहुलता को लेकर पुराना है, जो फिर चर्चा में है।