अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर बाइडन को बंदूक और टैक्स मामलों में दोषी ठहराए जाने के बावजूद माफ कर दिया। यह फैसला “पूर्ण और बिना शर्त माफी” के तौर पर घोषित किया गया। इस कदम से बाइडन अपने सार्वजनिक वादे से पलट गए, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ऐसा नहीं करेंगे। उनके इस कदम को ट्रंप की 2020 में दामाद को माफी देने की याद दिलाता है।