

बिहार भाजपा कमेटी की बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़े जाने की घोषणा हुई। दिलीप जयसवाल ने कहा, “नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं,” और इस पर सभी गठबंधन दलों की सहमति बनी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और प्रेम कुमार ने भी नीतीश के नेतृत्व को समर्थन दिया। यह निर्णय बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाता है।