

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बागी तेवर से एनडीए में हलचल तेज हो गई है। मांझी ने इस्तीफे की बात कहकर सियासी माहौल गर्मा दिया है। एनडीए में तवज्जो न मिलने से नाराज मांझी ने दबाव की राजनीति शुरू कर दी है। यह स्थिति बिहार चुनावों से पहले एनडीए के लिए नई चुनौती बनकर उभर रही है।