

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में कुछ पुराने नेता जैसे डॉक्टर हर्षवर्धन को नजरअंदाज किया गया, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से आए नेताओं को प्राथमिकता दी गई। कई सीटों पर असमंजस बना हुआ है, जैसे बिजवासन और नजफगढ़, जहां पार्टी में बगावत का खतरा भी हो सकता है।