

बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ राष्ट्रपति के अपमान पर विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया। बीजेपी ने सोनिया गांधी के राष्ट्रपति के खिलाफ की गई असंसदीय टिप्पणियों को गंभीर बताते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की। पप्पू यादव की टिप्पणी को भी आपत्तिजनक मानते हुए नोटिस जारी किया गया है।