

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को फिर धमकाया है। ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स देश नई करेंसी बनाने का विचार छोड़ दें, नहीं तो 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ब्रिक्स में भारत, रूस और चीन का दबदबा अमेरिका के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ब्रिक्स देश डॉलर को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे ट्रंप चिंतित हैं। ट्रंप का डर उनकी बयानबाजी में झलक रहा है।