अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा को 51वां राज्य कहने पर जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। ट्रूडो ने ट्वीट कर इसे खारिज किया और कहा कि कनाडा कभी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा। कनाडा की विदेश मंत्री और विपक्षी नेता पियर पॉलिवेयर ने भी ट्रंप के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, और कनाडा को स्वतंत्र और मजबूत देश बताया।