केंद्र सरकार ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए “अनुत्तीर्ण न करने की नीति” को समाप्त कर दिया है। अब फेल होने पर छात्र अगली कक्षा में प्रमोट नहीं होंगे। इस फैसले को लेकर अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। अधिकतर का मानना है कि यह शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने और बच्चों को गंभीर बनाने में सहायक होगा।