छत्तीसगढ़ में पुलिस पर नक्सली हमले के बाद सुकमा बीजापुर सीमा पर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक, चार घंटे से चल रहे ऑपरेशन में 3-4 नक्सलियों को मारा गया है। जगरगुंडा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक नक्सलियों को घेरा गया। इस कार्रवाई में विशेष बल और सीआरपीएफ कमांडो शामिल हैं। मुठभेड़ में गोलीबारी जारी है।