शिकागो में शुक्रवार को भारतीय छात्र साई तेजा नुकरापू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साई तेजा तेलंगाना का रहने वाला था और अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। वह पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम काम करता था। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। तेलुगु संगठन TANA ने भी मदद का आश्वासन दिया।