नेपाल में पीएम केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में बेल्ट रोड इनिशिएटिव (BRI) को मंजूरी मिली। चीन ने 9 प्रमुख परियोजनाओं के लिए वर्किंग वीजा की मांग की है। पोखरा एयरपोर्ट और अन्य परियोजनाएं चीन के कर्ज पर चल रही हैं, जिससे नेपाल पर कर्ज का बोझ बढ़ने की आशंका है। चीन का नेपाल में आर्थिक प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।