19 दिसंबर को संसद परिसर में एनडीए और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की पर सीआईएसएफ के डीजी श्रीकांत किशोर ने कहा कि कोई चूक नहीं हुई। इस घटना में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया और भाजपा पर हमले का आरोप लगाया।