मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की लगातार हार के लिए पार्टी में आपसी कलह और नेताओं की बयानबाजी को जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी को एकता पर जोर देने की नसीहत दी। खरगे ने राज्यों में संगठन मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत बताई। साथ ही, हार से सीख लेकर बदलाव का आह्वान किया।