

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान महंत राजू दास ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विवादित टिप्पणी की, जिससे सियासी हलचल मच गई। समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने यूपी पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाले बाबा को अभी तक जेल क्यों नहीं भेजा गया?” अब सपा ने महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।