राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय आर्यन को तीन दिन की मशक्कत के बाद भी नहीं बचाया जा सका। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटीं रहीं। पाइलिंग मशीन और टनल से बचाव कार्य किया गया, लेकिन मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में मातम का माहौल है। प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की बात कही है।