

दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां बढ़ी। अरविंद केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों के लिए योजनाएं लाकर वोटर्स को साधने में जुटे। वहीं, बीजेपी ने जेडीयू संग मिलकर पूर्वांचली और सीनियर सिटीजन कार्ड खेला। उपराज्यपाल बुजुर्गों संग बैठकें कर रहे हैं, तो जेडीयू नेता केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। 1.53 करोड़ वोटर्स वाले दिल्ली में 25% पूर्वांचली वोट निर्णायक हो सकते हैं। मुकाबला रोचक होता जा रहा है।