दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद AAP ने यह फैसला लिया है। पार्टी ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं, जिससे साफ है कि चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।