दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 5000 किमी तक पीछा कर बेंगलुरु से दो शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू को गिरफ्तार किया। ये आरोपी पंचकूला ट्रिपल मर्डर, तिलक नगर और ककरोला की गोलीबारी में वांछित थे। दोनों गैंगस्टर कपिल सांगवान गिरोह के खास थे। हत्या, डकैती जैसे 24 से ज्यादा मामलों में शामिल ये अपराधी दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में वांछित थे।