दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान किया। 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। केजरीवाल ने कहा, “हम अमीर-गरीब में भेद नहीं करेंगे।” बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा और आईडी कार्ड भी जारी होंगे। इससे पहले महिलाओं के लिए 2100 रुपये देने की घोषणा हुई थी।