बीजेपी के सहयोगी दल टीडीपी सांसद लवू श्रीकृष्ण देवरायल ने लोकसभा में परिसीमन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत को लाभ होगा, जबकि दक्षिण के राज्यों को नुकसान होगा। उन्होंने परिसीमन के आधार पर सीटों का वितरण और इसके लिए जरूरी जनगणना पर बात की। 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई।