डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद विशेष वकील जैक स्मिथ ने इस्तीफा दे दिया है। स्मिथ ने 2023 में ट्रंप पर 2020 चुनाव पलटने और खुफिया दस्तावेजों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। ट्रंप ने इन्हें बर्खास्त करने की बात कही थी, लेकिन शपथ से पहले ही स्मिथ ने रिपोर्ट सौंपकर पद छोड़ दिया। अदालत ने उनकी रिपोर्ट को गुप्त रखने की ट्रंप की अपील खारिज कर दी है।