

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर कॉपीराइट का आरोप लगा है। फिल्म में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कविता ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ बिना अनुमति के इस्तेमाल की गई। पटना हाईकोर्ट ने मामले में फिल्म के मेकर्स को नोटिस जारी किया। मनोज मुंतशिर ने इस आरोप से किनारा करते हुए कहा कि कंगना के कहने पर यह लाइन शामिल की गई थी।