पंजाब के फरीदकोट में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने वारिस पंजाब दे प्रमुख और खडूर साहिब सांसद अमृतपाल सिंह समेत आरोपियों पर यूएपीए लगाया। 10 अक्टूबर 2024 को गुरप्रीत सिंह की हत्या की साजिश में सांसद और आतंकी अर्श डल्ला शामिल पाए गए। पुलिस का कहना है कि यह हत्या राष्ट्र की सुरक्षा को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश थी।