

पंजाब के आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के बीच 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बैठक होगी। अनशनरत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए सरकार ने उन्हें मेडिकल सहायता लेने की अपील की है। डल्लेवाल 54 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। किसानों की मुख्य मांग एमएसपी की कानूनी गारंटी है। यह बैठक आंदोलन को नई दिशा देने की उम्मीद जगाती है।