

वाराणसी के एसडीएम और 2023 बैच के आईएएस साई आश्रित शाकमुरी अपने अनोखे तेवरों के चलते चर्चा में हैं। वकीलों से विवाद के बाद उन्होंने मैदान में ही गाड़ी में कहचरी लगाकर सुनवाई शुरू कर दी। तेलंगाना में जन्मे शाकमुरी ने बिट्स पिलानी से बीटेक किया और पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में टॉप कर आईएएस बने।