

अफगानिस्तान में महिलाओं पर पाबंदियों को लेकर तालिबान मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने तालिबान सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा और मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हकीम हक्कानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लैंगिक आधार पर मानवता के खिलाफ अपराध के लिए इन नेताओं को जिम्मेदार ठहराया गया है। जज की मंजूरी के बाद वारंट जारी होंगे।