

बजट 2025 ने मिडिल क्लास के लिए टैक्स छूट की घोषणा की है, लेकिन 12 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स फ्री होने की बात सही नहीं है। 4 लाख रुपये तक की कमाई पर सीधी छूट तो है, लेकिन धारा 87(A) के तहत रिबेट के बाद ही 12 लाख तक की कमाई पर राहत मिलेगी। ये कदम टैक्सपेयर के लिए एक राहत साबित हो सकता है!