इंडिया ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग करते हुए राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जयराम रमेश ने कहा कि यह विपक्षी नेताओं के अपमान के खिलाफ कदम है। प्रस्ताव पर 60 सांसदों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संसद नहीं चलने देना चाहती और सत्ता पक्ष ने यह योजना बनाई है।