भारत ने चीन के तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया के सबसे बड़े बांध के निर्माण और होटन प्रांत में दो नई काउंटी बनाने पर कड़ा विरोध जताया है। भारत ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानते हुए बीजिंग से आपत्ति जताई है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारत ने अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकेत दिया है।