

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत पर लगे परमाणु पाबंदियां हटाने की घोषणा की। 1998 के पोखरण परीक्षण के बाद लगे बैन के कारण परमाणु करार अटके थे। अब सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे। सुलिवन ने सेमीकंडक्टर तकनीक और भविष्य की चुनौतियों पर साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई। इस कदम से भारतीय और अमेरिकी कंपनियों को बड़ा लाभ होगा।