

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। शुभमन गिल ने 87 रन की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रन ठोके। हर्षित राणा और जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 3-3 विकेट झटके। भारत ने 248 रनों का लक्ष्य 68 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।