

अहमदाबाद के मेघानीनगर में रिटायर्ड आर्मी जवान ने अपनी गायब बेटी की जानकारी के लिए गुजरात हाईकोर्ट में हेबियस कॉर्पस दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्कॉन मंदिर के पुजारियों ने उनकी बेटी का ब्रेनवाश कर मथुरा के पुजारी के साथ भागने को मजबूर किया। हाईकोर्ट ने मामले में गुजरात सरकार, पुलिस और मंदिर के पुजारियों को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 9 जनवरी को तय की है।