सीरिया में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। इजरायल ने बशान एरो ऑपरेशन के तहत 480 से ज्यादा हमले कर सीरियाई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया। दमिश्क, होम्स, टार्टस और अन्य शहरों में मिसाइल डिपो, एंटी एयरक्राफ्ट साइट्स और नौसैनिक बेड़े पर हमला किया गया। इस बीच उत्तरी सीरिया में एसडीएफ और तुर्की समर्थित एसएनए के बीच संघर्ष में 218 लोगों की मौत हो चुकी है।