

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकॉक से आई फ्लाइट से सांप, मकड़ियां और बिच्छू बरामद किए। नशे के लिए इन जीवों की तस्करी हो रही थी। दो संदिग्ध यात्री हिरासत में हैं। जांच में खुलासा हुआ कि इन जीवों के ज़हर से नशा किया जाता है। वन विभाग के अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।