

जयपुर के 4 महीने के युवराज को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नामक गंभीर बीमारी है। इलाज के लिए 9 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। परिवार क्राउड फंडिंग से मदद मांग रहा है, वहीं सरकार से भी तत्काल सहायता की अपील की जा रही है। युवराज की स्थिति बहुत गंभीर है, और डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज न मिलने पर उसकी जान को खतरा हो सकता है।