जयपुर के टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल गंभीर हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में घायलों के परिजन लगातार 24 घंटे से अपनों से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कई लोग रोज़ाना काम पर जा रहे थे, जिनका टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलस जाना अब भी जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।