

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप को अमेरिकन नेशनलिस्ट बताया, जैसे पीएम मोदी भारतीय हितों की बात करते हैं। जयशंकर ने कहा कि ट्रंप की नीतियां बदलाव ला सकती हैं, लेकिन भारत की विदेश नीति भारतीय हितों पर आधारित रहेगी। उन्होंने मोदी-ट्रंप के व्यक्तिगत संबंधों को भारत-अमेरिका संबंध मजबूत करने वाला बताया। साथ ही, दुनियाभर में भारत के बढ़ते प्रभाव पर जोर दिया।