सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत यह पद सौंपा। जस्टिस रामासुब्रमण्यम का करियर लंबा और प्रतिष्ठित रहा है, जिसमें मद्रास हाईकोर्ट, हैदराबाद हाईकोर्ट, और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अहम भूमिका रही।