उत्तर प्रदेश के कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। 40 से ज्यादा मजदूर दबे होने की आशंका है। अब तक 23 मजदूरों को बचाया गया, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मलबे में अभी भी 15-20 मजदूर फंसे हो सकते हैं।