

कासगंज हत्याकांड के छह साल बाद कोर्ट ने 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। चंदन गुप्ता के परिवार ने फैसले से संतोष जताया, लेकिन दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की। हाई कोर्ट में अपील की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले में कड़ी कार्रवाई की सराहना की और न्याय दिलाने का वादा किया।