अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो सभी झुग्गी-बस्तियां ध्वस्त कर दी जाएंगी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी झुग्गीवासियों को उनके वोट के बदले अपनी जमीन खोने का जोखिम दे रही है। उन्होंने बीजेपी की ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना को दिखावा बताया और चेतावनी दी कि झुग्गीवालों को आत्महत्या पर साइन करना पड़ेगा।