दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए पांच अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने हर ऑटो चालक को 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, और बेटी की शादी पर एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का वादा किया। इसके अलावा, ऑटो चालकों को वर्दी के लिए 2500 रुपये और बच्चों की कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी। इस घोषणा के बाद केजरीवाल ने एक ऑटो चालक के घर लंच भी किया।