दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के ‘बदल कर रहेंगे’ नारे पर हमला बोला और कहा कि अगर बीजेपी को वोट दिया, तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को बदल दिया जाएगा। केजरीवाल ने फ्री बिजली, महिलाओं के बस सफर, सरकारी स्कूल और अस्पतालों के बंद होने की चेतावनी दी।