

केरल के कोल्लम में 2006 में एक दिल दहला देने वाली हत्या के मामले में दो सेना के जवान, दिबिल कुमार और राजेश पी, को 19 साल बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने रंजीनी और उसकी जुड़वां बेटियों की हत्या पैटरनिटी टेस्ट के डर से की थी। सीबीआई ने उन्हें पुडुचेरी से गिरफ्तार कर कोच्चि लाया, जहां वे दो शिक्षिकाओं से शादी कर चुके थे।