कुवैत के गल्फ बैंक में 700 करोड़ रुपए के फ्रॉड का खुलासा हुआ। 1425 आरोपियों में अधिकांश केरल के नर्स हैं। लोन लेकर भारत, कनाडा और अन्य देशों में भागे। बैंक ने केरल पुलिस से शिकायत की और 10 एफआईआर दर्ज कराई हैं। कोरोना और नौकरी छूटने के कारण कुछ नर्सें लोन चुकाने में असमर्थ रहीं। मामले में बैंक लोन वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई कर रहा है।